भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी अव्वल

जीबीएम कॉलेज : दिव्यांशी सिन्हा द्वितीय व लक्ष्मी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

By HARIBANSH KUMAR | September 9, 2025 8:06 PM

जीबीएम कॉलेज :

दिव्यांशी सिन्हा द्वितीय व लक्ष्मी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित से प्रेरणा लेने की आवश्यकता : प्राचार्य

संवाददाता, गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में मंगलवार को समारोह आयोजित कर भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कॉलेज में एनएसएस इकाई, सेहत केंद्र व विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन या गया था. विश्व बंधुत्व में आज का भारत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी प्रथम, दिव्यांशी सिन्हा द्वितीय व लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को कॉलेज की प्राचार्य व अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने सभी अतिथियों का कॉलेज की ओर से स्वागत किया. सम्मान समारोह के तहत स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित व आदर्शों पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ राम सिंहासन सिंह, विशिष्ट वक्ता के रुप में जीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा पटेल, विवेकानंद केन्द्र गया जी के विभाग संचालक व मिर्ज़ा गालिब कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो तरुण कुमार प्रसाद, नगर संचालक संजय किशोर व सुधीर कुमार अम्बष्ट ने अपने बहुमूल्य विचार रखे. डॉ रामसिंहासन सिंह ने स्वामी विवेकानंद को भारत के आध्यात्मिक गुरुओं में से एक बताया. प्राचार्य डॉ पटेल ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं जीवन चरित से प्रेरणा लेकर विश्व बंधुत्व, आत्म-चिंतन एवं आत्म सुधार के लिए निरंतर प्रयत्न करते रहने को कहा. उन्होंने प्रतिभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला. स्वामी विवेकानंद को सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया. कार्यक्रम में प्रो अफशां सुरैया, मीनाक्षी सेठ, डॉ प्रीति शेखर, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ अफशां नाहिद, डॉ शबाना परवीन, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, डॉ दीपिका, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ आशुतोष कुमार पांडेय, डॉ प्यारे मांझी व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है