Pitru Paksha 2025: शनिवार को गयाजी पहुंचेंगी राष्ट्रपति, इन रास्तों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, यहां देखिए रोड प्लान
Pitru Paksha 2025: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महापर्व के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 सितंबर को गयाजी पहुंचकर विष्णुपद मंदिर में पिंडदान और तर्पण करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट प्लान जारी कर कई रास्तों पर गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है.
Pitru Paksha 2025: गयाजी देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम 2025 के मौके पर गयाजी आ रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए 20 सितंबर शनिवार को पिंडदान तर्पण का कर्मकांड पूरा करेंगी. राष्ट्रपति का आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा रूट मैप तैयार कर आगमन के दिन विभिन्न स्थानों पर ब्रैकेटिंग पूरी तरह से कर आवागमन बंद रहेगी. जिसकी तैयारी चल रही है. गया जिला प्रशासन द्वारा आगमन को लेकर रूट प्लानिंग व ट्रैफिक प्लान तैयार की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया एयरपोर्ट से डोभी गया मुख्यमार्ग होते हुए पांच नंबर गेट बायपास से घुघड़ी ताड़ बाईपास, नारायणी पुल, बंगाली आश्रम होकर विष्णुपद मंदिर जाएंगी. राष्ट्रपति को काफिला का वापसी का वही रूट प्लान है.
इन सड़को पर बंद रहेगा परिचालन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गयाजी आगमन के लिए पूरी तरह से विष्णुपद मंदिर, बंगाली आश्रम,नारायणी पुल,घुघड़ी ताड़ बाईपास, पांच नंबर गेट, गया एयरपोर्ट जाएंगे. इनको आगमन को लेकर पूरी तरह से इन मार्गों पर वहां प्रतिबंध रहेगा. दो मुहान से सिकड़िया मोड़ तक सभी प्रकार की गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. वहीं पांच नंबर गेट से सिटी पब्लिक स्कूल तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. चांद चौरा चौराहा, बंगाली आश्रम से घुघड़ी ताड़ बाईपास तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
इन वैकल्पिक रास्तों का कर सकते हैं उपयोग
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विष्णुपद मंदिर प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्ग आमलोगों के लिए आवागमन को लेकर इन रूटों पर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. बोधगया से फोरलेन गया पटना मार्ग होकर गुलरिया चेक मोड़, चाकंद रेलवे गुमटी होकर कंडी नवादा बायपास, कुकड़ा मोड, मेहता पेट्रोल पंप, सिटी पब्लिक स्कल से गंतव्य स्थल की ओर जाएंगे. सिटी पब्लिक स्कूल से मेहता पेट्रोल पंप, कोकाड़ा मोड, कंडी नवादा, चाकंद रेलवे गुमटी फोरलेन से गंतव्य स्थल तक जाएंगे. वहीं चांद चौरा चौराहा, राजेंद्र आश्रम, दिग्घी तालाब, डीएम गोलंबर से गंतव्य स्थल विष्णुपद मंदिर प्रस्तावित कार्यक्रम का दौरान निम्न स्थानों ड्रॉप गेट है.
इन रास्तों पर पुलिस बल होंगे तैनात
सिटी पब्लिक स्कूल,भूसंडा मोड, मानपुर सीताकुंड, मानपुर पुल हनुमान मंदिर, घुघरीताड़ के, गोदावरी रोड, महावीर कॉलेज, एयरपोर्ट मोड़,बंगाली आश्रम मोड़ , दोमुहान, धनवा मोड़, के पास पुलिसकर्मियों की गतिविधि के साथ ब्रैकेटिंग रहेगी.
