प्रशांत किशोर का आमस में हुआ शानदार स्वागत

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का गुरुवार की रात आमस में भव्य स्वागत किया गया. आमस सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह के आवास पर पहुंचे प्रशांत किशोर को देखने के लिए काफी लोग मौजूद थे.

By KANCHAN KR SINHA | June 13, 2025 7:08 PM

आमस. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का गुरुवार की रात आमस में भव्य स्वागत किया गया. आमस सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह के आवास पर पहुंचे प्रशांत किशोर को देखने के लिए काफी लोग मौजूद थे. प्रशांत किशोर जब आमस बाजार पहुंचे तो सैकड़ों लोगों ने बैंड, बाजा व फूल माला से शानदार स्वागत किया. काफिले में जिलाध्यक्ष रिजवान खान, गया जिला प्रभारी तजम्मुल खान, प्रसिद्ध नेता सीताराम यादव, डॉ जितेंद्र कुमार और भवानी सिंह आदि भी शामिल थे. प्रशांत किशोर आमस में लगभग दो घंटा रुके और उपस्थित लोगों की भीड़ में जाकर सभी से भेंट किया. इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ लगी रही. इस अवसर पर आमस प्रखंड अध्यक्ष बाबर खान, राकेश सिंह, नरेश मांझी, मनोज यादव, शंकर सिंह, हनी सिंह, नन्हे खान, राम सिंह, राजनंदन पासवान, संजय सिंह, राहुल दास, संतोष गुप्ता, जानी खान, रंधीर सिंह व प्रेम प्रकाश रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है