पैमार के पास पावर इंजन का चक्का जाम, गया में बजा सायरन

गया-किऊल रेलखंड स्थित पैमार के पास शुक्रवार की दोपहर अचानक पावर इंजन का चक्का जाम हो गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 21, 2025 8:16 PM

गया. गया-किऊल रेलखंड स्थित पैमार के पास शुक्रवार की दोपहर अचानक पावर इंजन का चक्का जाम हो गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर दो से तीन बार सायरन बजा. इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ रेलयात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. सूचना मिलने के बाद ट्रैक मेंटेंनेस, इलेक्ट्रिक टीम के साथ-साथ इंजीनियर विभाग व स्थानीय रेलवे अधिकारियों की टीम पहुंची. लेकिन, जानकारी मिली कि पैमार के पास पावर इंजन का चक्का जाम होने के कारण परिचालन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए गया रेलवे स्टेशन पैमार के लिए एक राहत वाहन रवाना किया गया. इसके बाद उक्त रेलखंड पर परिचालन जारी रहा. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है