बैंक मैनेजर बताकर उड़ाये 99 हजार रुपये

बैंक मैनेजर बताकर उड़ाये 99 हजार रुपये

By KANCHAN KR SINHA | October 16, 2025 6:30 PM

मुख्य संवाददाता, गया जी पटना के खगौल में स्थित स्टेट बैंक का मैनेजर बताकर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया जी शहर के एपी कॉलोनी-नियर आशा सिंह मोड़ के पास रहने वाले दिनेश शर्मा को झांसे में लिया और उनका मोबाइल फोन हैक कर उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित दिनेश शर्मा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने साइबर थाने के दारोगा को बताया कि उनके मोबाइल फोन एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना परिचय पटना के खगौल में स्थित स्टेट बैंक का मैनेजर के रूप में दिया और पूछताछ की. उसके बाद एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया और मोबाइल फोन हैक कर लिया. तब उनके मोबाइल फोन के जरिये उनके बैंक खाते से पहली बार में 50 हजार रुपये, दूसरी बार में 40 हजार रुपये और तीसरी बार में नौ हजार रुपये यानी कुल 99 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है