3866 बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टी
इमामगंज में 14 बूथ व बाराचट्टी में दो बूथों को किया गया विस्थापित
इमामगंज में 14 बूथ व बाराचट्टी में दो बूथों को किया गया विस्थापित
फोटो- गया रोशन- 505- गया कॉलेज में अधिकारियों को निर्देश देती आयुक्त.मुख्य संवाददाता, गया जी
जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 3866 बूथों पर वोटिंग को लेकर सोमवार की देर शाम तक पोलिंग पार्टी पहुंची गयी. सभी पोलिंग पार्टियों के बूथों पर पहुंचने को लेकर कंट्रोल रूम में देर रात तक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर कैंप करते रहे और हर बूथ से संबंधित पोलिंग पार्टियों को लेकर जायजा लेते रहे. इधर, मगध प्रमंडल आयुक्त डॉ सफीना एएन व मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह सोमवार को गया कॉलेज पहुंचे और वहां बनाये गये डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया.16 मतदान केंद्रों में किया गया बदलाव
इधर, निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 14 बूथों व बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रों के दो बूथों के स्थल में परिवर्तन किया गया है. डीएम कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित बूथ नंबर एक मध्य विद्यालय हुरमेठ को मध्य विद्यालय सिलडिया बायां भाग में विस्थापित किया गया है. वहीं, बूथ नंबर 11 मध्य विद्यालय पिछुलिया को सामुदायिक विकास भवन छकरबंधा, बूथ नंबर 68 आंगनबाड़ी केंद्र पथरा को मध्य विद्यालय भंगिया दक्षिणी भाग, बूथ नंबर 80 मध्य विद्यालय नवीगढ़ को मध्य विद्यालय भदवर दायां भाग, बूथ नंबर 160 मध्य विद्यालय बिराज को को प्राथमिक विद्यालय सुहैल, बूथ नंबर 162 मध्य विद्यालय इमनाबाद को प्राथमिक विद्यालय सुहैल, बूथ नंबर 167 मध्य विद्यालय सेवती बारा को मध्य विद्यालय सलैया, बूथ नंबर 168 मध्य विद्यालय फुलवरिया को किसान उच्च विद्यालय सलैया, बूथ नंबर 169 प्राथमिक विद्यालय पकरी सोहेया बायां भाग को किसान उच्च विद्यालय सलैया, बूथ नंबर 170 प्राथमिक विद्यालय पकरी सोहेया दायां भाग को किसान उच्च विद्यालय सलैया, बूथ नंबर 171 मध्य विद्यालय पथरा वन को किसान उच्च विद्यालय सलैया, बूथ नंबर 248 प्राथमिक विद्यालय असुराइन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुटुआ दायां भाग, बूथ नंबर 337 प्राथमिक विद्यालय परसाचुआं पूर्वी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजरी खुर्द दायां भाग, बूथ नंबर 338 प्राथमिक विद्यालय परसाचुआं पश्चिम भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजरी खुर्द बायां भाग में विस्थापित किया गया है. वहीं, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 330 मध्य विद्यालय पिपराही को मध्य विद्यालय दोवाट दायां भाग और बूथ नंबर 331 प्राथमिक विद्यालय फुनगुनिया को मध्य विद्यालय दोवाट बायां भाग में विस्थापित किया गया है.
पांच विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग की टाइमिंग में किया गया बदलाव
डीएम ने बताया है कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही वोटिंग होगी. उन बूथों में गुरुआ विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 226, 227, 228, 229, 232, 236, 237, 238, 239, 241 267 व 268 शामिल हैं. शेष गुरुआ विधानसभा के बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होंगे. वहीं, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 48 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होंगे. उनमें शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर तीन, 16, 26, 28, 57, 113, 209, 211, 212, 213, 220, 221, 223, 224, 283, 287, 288, 302, 303 और 339 से 367 तक के बूथ शामिल हैं. शेष शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सुबह सात बजे से छह बजे तक वोटिंग होंगे. डीएम ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 361 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगा. इनमें इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर एक से पांच , बूथ नंबर 11 से 24, बूथ नंबर 31 से 39, बूथ नंबर 41 से 52, बूथ नंबर 54 से 65, बूथ नंबर 71 से 98, बूथ नंबर 100 से 128, बूथ नंबर 133 से 135, बूथ नंबर 147 से 236, बूथ नंबर 245 से 403 तक के बूथ शामिल हैं. शेष इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सुबह सात बजे से छह बजे तक वोटिंग होगा. वहीं, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के 36 बूथों पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोटिंग होगा. इनमें बूथ नंबर 256 से 288, 372, 409 व 410 के तक बूथ शामिल हैं. वहीं, बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 20 बूथों पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोटिंग होंगे. इनमें बूथ नंबर 366 से 369, 391 से 401, 410 से 414 तक के बूथ शामिल हैं. वहीं, डीएम ने बताया कि गया टाउन विधानसभा, टिकारी विधानसभा, बेलागंज विधानसभा, अतरी विधानसभा व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
