ईद व रामनवमी पर्व पर असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
आने वाले ईद व रामनवमी के साथ छठ पर्व को देखते हुए बुधवार को मुफस्सिल थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में शांति समिति सह जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक हुई.
मानपुर. आने वाले ईद व रामनवमी के साथ छठ पर्व को देखते हुए बुधवार को मुफस्सिल थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में शांति समिति सह जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक हुई. इस बैठक में डीएसपी ने बताया कि धार्मिक भड़काऊ नारे नहीं लगाएं. अगर कोई रामनवमी कमेटी जुलूस निकालने का लाइसेंस के साथ रूट चार्ट नहीं देगा, तो प्रोसेशन नहीं निकालने की अनुमति दी जायेगी. बैठक में सरकार के निर्देशों का पालन करने पर बल दिया गया. इस मौके पर बीडीओ वेद प्रकाश, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, बलदेव प्रसाद, मोहम्मद सोहेल अहमद, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद सुल्तान अहमद, अयाज अख्तर आरजू, डॉ एसएम अमीन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, जेडीयू नेता सुरेश रावत, अवध बिहारी पटेल, राजद नेता किशोरी यादव, अर्जुन यादव, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ बीजेपी वर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार मेहता समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
