जंगल में छुपाकर रखी शराब को पुलिस ने किया जब्त
प्रखंड क्षेत्र की मेयारी पंचायत के जंगल में छुपाकर रखी गयी शराब को वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस ने जब्त किया.
फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र की मेयारी पंचायत के जंगल में छुपाकर रखी गयी शराब को वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस ने जब्त किया. डीएसपी ने बताया कि शराब तस्करों ने फतेहपुर में बिक्री के लिए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जंगल में छुपा रखी थी. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआइ अमरेंद्र कुमार और एएसआइ चंदन सिंह के साथ जंगली क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के 20 कार्टन बरामद किये गये. मौके पर शराब तस्करों द्वारा छोड़ी गयी एक बाइक भी जब्त की गयी. हालांकि, पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो चुके थे. डीएसपी ने बताया कि जब्त शराब करीब 192 लीटर है. शराब तस्करों की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है. वहीं जब्त बाइक के अंकित नंबर, इंजन नंबर और चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
