संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

होली पर्व को लेकर बेलागंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च चलाया. इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 13, 2025 5:48 PM

बेलागंज. होली पर्व को लेकर बेलागंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च चलाया. इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर के नेतृत्व में निकला गया. इस दौरान बेलागंज बाजार, बाजितपुर, सब्जी मंडी, बेलाडीह, छोटी मस्जिद, काली मंदिर, बेलागंज पड़ाव मैदान होते हुए समाप्त किया गया. इस मौके पर अंचलाधिकारी गजानंद मेहता, एसआइ विपिन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, राजन कुमार, स्वीटी कुमारी , सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है