चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खिजरसराय थाना क्षेत्र के बक्थर गांव से न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में मदन यादव व अवध यादव को गिरफ्तार किया गया है.

By Roshan Kumar | March 30, 2025 7:34 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के बक्थर गांव से न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में मदन यादव व अवध यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सिसवर गांव से निर्गत लाल वारंट में रामाशीष यादव को गिरफ्तार किया है. एक मामले में यहां 10 साल से न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था. वहीं, कांड संख्या 41/25 के आरोपित सुरेंद्र यादव को बक्थर गांव से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि इन सभी को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है