पर्यावरण दिवस पर गया कॉलेज में किया पौधारोपण
गया कॉलेज में प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र के दिशा निर्देश पर शिक्षाशास्त्र विभाग में पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गया जी. गया कॉलेज में प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र के दिशा निर्देश पर शिक्षाशास्त्र विभाग में पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीआरओ डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बतलाया कि शिक्षा विभाग के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पांच जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच पर पर्यावरणीय जागरूकता लाना है. सभी के सहयोग से अशोक के पौधे, मोरपंखी के पौधे व फलदार पौधों में आम अमरूद के पौधे परिसर में लगाये गये. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरएन प्रियदर्शनी, डॉ सदरे आलम, अमरेंद्र कुमार, अजय शर्मा सहित कर्मचारी कुमारी संगीता राय, ताजवर नाज़, मुजाहिद इमाम अहमद, अश्वनी कुमार, विकास व साबिर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
