मगध विश्वविद्यालय व कॉलेजों में शुरू हुआ पीजी में नामांकन

मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट के साथ ही पीजी की पढ़ाई संचालित करने वाले कॉलेजों में सत्र 2024- 26 के लिए नामांकन शुरू हो गया है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 8, 2025 6:31 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट के साथ ही पीजी की पढ़ाई संचालित करने वाले कॉलेजों में सत्र 2024- 26 के लिए नामांकन शुरू हो गया है. दाखिले के लिए आवेदन किये छात्र-छात्राओं का फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है व उसके मुताबिक एडमिशन जारी है. मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने बताया कि नामांकन जारी है व 15 अप्रैल से नामांकित छात्रों का वर्ग संचालन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल के बाद दूसरी सूची जारी की जायेगी. साथ ही, मगध विवि के कॉलेजों में स्नातक के सत्र 2025-29 के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर आवेदन करने की सूचना जारी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है