पेट्रोल टैंकर चालक से 1.56 लाख की लूट, प्राथमिकी दर्ज

मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

By ROHIT KUMAR SINGH | December 11, 2025 8:26 PM

मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

टनकुप्पा के लालसलाम मोड़ के पास हुई घटना

12 अज्ञात समेत चार नामजद पर प्राथमिकी

प्रतिनिधि, टनकुप्पा. टनकुप्पा थाना क्षेत्र के लालसलाम के पास नौ दिसंबर की शाम पेट्रोल टैंकर चालक और कर्मियों के साथ मारपीट कर एक लाख 56 हजार 743 लूट लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित चालक गंजास-सोहैपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने थानाध्यक्ष टनकुप्पा को आवेदन देकर चार नामजद और लगभग 12 अज्ञात बदमाशों पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रदीप कुमार ने आवेदन में बताया कि वह नौ दिसंबर 2024 को शाम करीब 7:15 बजे पेट्रोल टैंकर से ईंधन खाली कर सहचालक विकास कुमार और पेट्रोल पंप कर्मी मुकेश कुमार, अमन कुमार और प्रबंधक मुन्ना कुमार के साथ बंधुआ स्थित पेट्रोल पंप लौट रहे थे. इसी दौरान टनकुप्पा थाना क्षेत्र व लालसलाम के पास बदमाशों ने सड़क पर वाहन खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद घात लगाये बैठे बदमाशों ने प्रदीप और साथियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की. टैंकर में ले जा रहे चालक से 1,56,743 रुपये छीन लिये. इस घटना के संबंध में टनकुप्पा थाना प्रभारी बसंत कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है