शिविर में मरीजों को किया गया इलाज

नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर (तालकेश्वर मंदिर) के प्रांगण में बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 19, 2025 8:01 PM

टिकारी. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर (तालकेश्वर मंदिर) के प्रांगण में बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर क्षेत्र के लगभग 242 लोग पहुंचे. आंखों से संबंधित रोग की जांच चिकित्सकों ने की. उन्हें उचित सलाह दी. आंखों के रख-रखाव के बारे में भी लोगों को बताया. नेत्र शिविर विद्या आई एंड इएनटी हॉस्पिटल के द्वारा पप्पू गुप्ता के संयोजन में वार्ड 15 की पार्षद सोनी देवी की मौजूदगी में शिविर लगाया गया. पार्षद सोनी देवी ने बताया कि आगे भी अन्य रोगों के उपचार के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा. ताकि, लोगों को लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है