आबादी के अनुसार सत्ता में मिलनी चाहिए भागीदारी : मनोज मधेशिया

दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ पूजनोत्सव सह सम्मेलन संपन्न

By KANCHAN KR SINHA | August 25, 2025 6:11 PM

दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ पूजनोत्सव सह सम्मेलन संपन्न संवाददाता, गया जी. अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा जिला शाखा, युवा समिति व महिला मंच के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ जयंती वार्षिक पूजनोत्सव सह सम्मेलन रविवार को कपिलधारा माडनपुर में भंडारे के साथ समापन किया गया. मंच का उद्घाटन संरक्षक अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता व सच्चिदानंद प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद व मंच का संचालन शिवकुमार ने किया. मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार मधेशिया ने सभी पदाधिकारियों व मंच पर बैठे अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मधेशिया ने कहा कि आबादी के अनुसार वैश्य समाज को सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ, तो विधानसभा चुनाव 2025 में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. इस कार्यक्रम में अमर कुमार पूर्व युवा अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, शशि कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को वार्ड पार्षद मुन्नी देवी समेत संगठन से जुड़े कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है