परैया थाने को मिली पहली महिला थानाध्यक्ष, सुनीता ने संभाला पद

परैया थाने में पहली बार किसी महिला अधिकारी को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. सुनीता कुमारी ने परैया थाने में थानाध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 6, 2025 7:40 PM

परैया. परैया थाने में पहली बार किसी महिला अधिकारी को थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. सुनीता कुमारी ने परैया थाने में थानाध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया. इससे पहले पुलिस लाइन में कार्यरत रहीं सुनीता कुमारी ने पदभार संभालने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना है. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में भयमुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर भी सख्ती बरतने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है