OTA Gaya से अधिकारी बनकर निकले 207 कैडेट्स, बिहार के 6 लाल बने सेना के अफसर

OTA Gaya: गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार का दिन गौरव और अनुशासन का प्रतीक बन गया, जब 207 कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड में सेना की वर्दी संभाली. 6 बिहारी युवाओं समेत महिला कैडेट्स की भागीदारी ने इस ऐतिहासिक अवसर को और खास बना दिया.

By Anshuman Parashar | September 7, 2025 2:52 PM

OTA Gaya: बिहार के गया में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में शनिवार की सुबह का दृश्य ऐतिहासिक बन गया, जब 207 युवा कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड के दौरान सैन्य अधिकारी बनने की शपथ ली. यह 27वीं परेड थी, जिसमें बिहार समेत देशभर से 207 कैडेट्स शामिल हुए.

छह बिहारी युवा बने सैन्य अधिकारी(OTA Gaya)

बिहार के गया, मुंगेर और अन्य जिलों से आए छह युवाओं ने इस परेड में हिस्सा लेकर राज्य का मान बढ़ाया. शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल एंट्री) पुरुष-63 से 184 और महिला-34 से 23 कैडेट्स को कमीशन मिला. खास बात यह रही कि 23 महिला कैडेट्स ने भी अपनी मौजूदगी से परेड को गौरवशाली बनाया.

शानदार ड्रिल और अनुशासन का प्रदर्शन

परेड के दौरान कैडेट्स की समन्वित कदमताल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रिव्यूइंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्या सेनगुप्ता ने उनके प्रयासों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया.

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और पदक विजेता

महाराष्ट्र के ध्रुव कुलथे ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट का खिताब जीतकर प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ अपने नाम किया. हरियाणा के मोनू कुमार ने ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पाया. उन्होंने बताया कि यह सफलता उन्हें 13वीं कोशिश में मिली, जो धैर्य और लगातार प्रयास का संदेश देती है. देहरादून के पीयूष डिमरी को सिल्वर, जबकि ग्वालियर की मुक्ता सिंह को कांस्य पदक मिला.

महिलाओं की बढ़ती भागीदारी

मुक्ता सिंह ने कहा कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. उनकी उपलब्धि ने परेड को महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया. इस बार सबसे अधिक 32 कैडेट्स उत्तर प्रदेश से शामिल हुए, जिनमें चार महिलाएं भी थीं.

Also Read: बिहार में फिर उफनाई गंगा, बक्सर में बढ़ा नदी का जलस्तर तो रामरेखा घाट पर पितृपक्ष को लेकर बढ़ी चिंता