हड़ताल पर गये कैमूर के 43 पंचायत सचिव किये गये निलंबित

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:20 PM

मोहनिया सदर. जिले के विभिन्न प्रखंडों के 43 पंचायत सचिवों द्वारा बिना अनुमति अनधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहने पर सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सावन कुमार ने निलंबित कर दिया है. इसको लेकर संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को आदेश जारी किया गया था कि उक्त पंचायत सचिवों पर प्रपत्र गठित किया जाये. बताया गया है कि पंचायत सचिवों की इस अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, 15वीं वित्त आयोग आदि प्रभावित हो रही हैं. यह कृत्य सरकारी निर्देशों का उल्लंघन और सरकारी सेवक आचरण के खिलाफ है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अनुपस्थित सचिवों का वेतन नो वर्क नो पे के तहत स्थगित किया जायेगा और यदि वे अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटे तो नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उनकी अनुपस्थिति को सेवा में टूट माना जायेगा. पत्र में यह भी उल्लेख है कि 14 मई 2025 को पंचायती राज विभाग की समीक्षात्मक बैठक में भी ये सचिव उपस्थित नहीं हुए और बिना प्रभार सौंपे दो मई 2025 से हड़ताल पर हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का कार्य बाधित हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है