दो लाख रुपये लूट के मामले में एक गिरफ्तार
जहानाबाद के गेंदा बिगहा से किया गिरफ्तार
जहानाबाद के गेंदा बिगहा से किया गिरफ्तार खिजरसराय. खिजरसराय थाना के थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में खिजरसराय के धूरा पर से धनसिंगरा निवासी रंजीत शर्मा से दो लाख रुपये छिनतई के मामले में प्रवीण कुमार को जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के गेंदा बिगहा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज की मदद से प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रवीण कुमार ने इस घटना में संलिप्त तीन लोगों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. इसके बाद पुलिस उसकी टोह में जुट गयी है. छिनतई का मामला पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था. क्योंकि, इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिलने में काफी परेशानी हो रही थी. इस बाबत थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि उक्त युवक को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
