Gaya News : गया जिले के सीओ व राजस्व अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नंबर बदले

Gaya News : जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, चारों अनुमंडल के डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारियों व राजस्व पदाधिकारियों के मोबाइल फोन नंबरों में बदलाव किया गया है.

By PRANJAL PANDEY | April 11, 2025 10:03 PM

गया.जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, चारों अनुमंडल के डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारियों व राजस्व पदाधिकारियों के मोबाइल फोन नंबरों में बदलाव किया गया है. डीएम कार्यालय से बताया गया है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी-डीएसओ का अब नया सरकारी मोबाइल फोन नंबर 9031672012 हो गया है. उसी प्रकार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672013, सदर डीसीएलआर का फोन नंबर 9031672014, नीमचक बथानी डीसीएल का फोन नंबर 9031672015, शेरघाटी डीसीएलआर का फोन नंबर 9031672016 व परैया डीसीएलआर का फोन नंबर 9031672017 हो गया है. उसी प्रकार परैया सीओ का फोन नंबर 9031672018, परैया राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672019, मोहड़ा सीओ का फोन नंबर 9031672021 व मोहड़ा राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672022, वजीरगंज सीओ का फोन नंबर 9031672025 व वजीरगंज राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672026, इमामगंज सीओ का फोन नंबर 9031672027 व इमामगंज राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672028, बांकेबाजार सीओ का फोन नंबर 9031672029 व बांकेबाजार राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672031, टनकुप्पा सीओ का फोन नंबर 9031672032 व टनकुप्पा राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672033, डुमरिया सीओ का फोन नंबर 9031672034 व डुमरिया राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672035, गुरुआ सीओ का फोन नंबर 9031672036 व गुरुआ राजस्व पदाधिकारी का फोन नंबर 9031672038 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है