बदलो बिहार महाजुटान रैली को लेकर नुक्कड़ सभा
पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को होनेवाले भाकपा माले के बदलो बिहार महाजुटान रैली की सफलता को लेकर माले नेताओं ने शहर में माइक प्रचार व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
गया.पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को होनेवाले भाकपा माले के बदलो बिहार महाजुटान रैली की सफलता को लेकर माले नेताओं ने शहर में माइक प्रचार व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. वहीं हत्या के आरोप में गिरफ्तार भाकपा माले नेता व मोहनपुर प्रखंड सचिव सुजीत कुमार उर्फ पुलेंद्र को पुलिस द्वारा नक्सली व माओवादी बताने की पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस गलत बयानी कर रही है. उन्होंने कहा कि रणवीर सेना से जुड़े मनीष शर्मा का उस इलाके में आतंक था और वह जनता के आक्रोश का शिकार हुआ. पर, राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर भाकपा माले नेता सुजीत कुमार उर्फ पुलेंद्र को इस कांड में फंसा दिया गया. भाकपा माले इस मामले में सुजीत कुमार उर्फ पुलेंद्र की अविलंब रिहाई, विपक्षी दलों, आंदोलनकारियों के दमन पर रोक लगाने व लोकतांत्रिक विरोध के अधिकारों का सम्मान करने की मांग करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
