महिला के अकाउंट से अवैध निकासी के मामले में नहीं हुई प्राथमिकी
गुरुआ थाना क्षेत्र की नदौरा पंचायत के जयपुर गांव की महिला नगीना कुमारी एक पखवारे पहले साइबर कैफे में जाकर अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराया था.
गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की नदौरा पंचायत के जयपुर गांव की महिला नगीना कुमारी एक पखवारे पहले साइबर कैफे में जाकर अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराया था. इसके बाद से लगातार दो बार में उनके पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट से करीब 15 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इससे पीड़ित परिवार काफी चिंतित हो गया है. हालांकि, इस घटना को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन दिया है. लेकिन, इसके लिए स्थानीय पुलिस से लेकर साइबर थाने का चक्कर लगाकर थक-हार गयीं, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से साफ इंकार कर गया है. पीड़ित नगीना कुमारी कभी बैंक तो कभी थाने की चक्कर काट रही हैं. एक पखवारा से अधिक दिन गुजर जाने के बाद भी न तो प्राथमिकी दर्ज हुई न कार्रवाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
