गुरुआ में नये बीडीओ सद्दाम हुसैन ने दिया योगदान

गुरुआ प्रखंड में शुक्रवार को नये बीडीओ सद्दाम हुसैन ने अपना योगदान दिया. इसके बाद प्रखंड उप प्रमुख नागेंद्र पासवान के साथ-साथ प्रखंड कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

By KANCHAN KR SINHA | July 4, 2025 9:06 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड में शुक्रवार को नये बीडीओ सद्दाम हुसैन ने अपना योगदान दिया. इसके बाद प्रखंड उप प्रमुख नागेंद्र पासवान के साथ-साथ प्रखंड कर्मियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बताया जा रहा है कि इससे पहले वे मुजफ्फरपुर के मीनापुर ब्लॉक में पदस्थापित थे. उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों के साथ मिलकर बेहतर ढंग से विकास कार्य किया जायेगा और ग्रामीणों की हर समस्या सुनी जायेगी. इस मौके पर उप प्रमुख नागेंद्र पासवान, प्रखंड नाजीर दिव्यांशु राज के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है