मुद्दों की राजनीति नहीं कर रहा है एनडीए : विनय

राजद के वरीय नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा लगातार किये जा रहे हमले को लेकर राजद के प्रांतीय सचिव विनय कुमार ने कहा है कि एनडीए मुद्दों की राजनीति नहीं करता है.

By Roshan Kumar | March 20, 2025 8:01 PM

गया. राजद के वरीय नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा लगातार किये जा रहे हमले को लेकर राजद के प्रांतीय सचिव विनय कुमार ने कहा है कि मुद्दों की राजनीति करने के बजाय एनडीए के लोग सिर्फ अनाप-शनाप बोलने में विश्वास रखते हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जो मंत्रालय मिला है, उसमें उद्योग धंधा लगाने की अपार संभावनाएं हैं. गया में उद्योग का जाल बिछा सकते हैं. लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी सृजन कर सकते हैं. लेकिन, वह अपना काम करने के बजाय और अपनी बात और नाकामी को छुपाने के लिए बात को डाइवर्ट करके सिर्फ तेजस्वी प्रसाद यादव पर उल्टा सीधा बोलते रहते हैं. इन्हें यह भी पता नहीं है कि तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए प्रति महीने 2500 रुपये देने, 200 यूनिट बिजली फ्री, विधवा वृद्धा पेंशन की राशि ₹1500 बढ़ाने का एवं हर युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी देने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है