हत्याकांड का 50 हजार का इनामी आरोपित गिरफ्तार
बोधगया थाने की पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए हत्याकांड के आरोपित दिलखुश कुमार शर्मा उर्फ अमृत राज को गिरफ्तार कर लिया.
बोधगया. बोधगया थाने की पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए हत्याकांड के आरोपित दिलखुश कुमार शर्मा उर्फ अमृत राज को गिरफ्तार कर लिया. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसएसपी ने बताया कि पिछले वर्ष मई में बोधगया थाना क्षेत्र के बापू नगर मोड़ के पास धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दिलखुश कुमार मुख्य आरोपित था और घटना के बाद से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. सूचना मिली कि दिलखुश कुमार गया के रामपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. इसके बाद रामकृष्ण नगर में छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, महकार थाना क्षेत्र के छोटिया गांव निवासी दिलखुश कुमार के खिलाफ बोधगया थाने के अलावा महकार थाने में भी दो मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
