परैया में माता मथुरासिनी की हुई पूजा

प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में माहुरी समाज की कुलदेवी माता मथुरासिनी की पूजा शनिवार को हुई. इस अवसर पर माहुरी परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 22, 2025 7:56 PM

परैया. प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में माहुरी समाज की कुलदेवी माता मथुरासिनी की पूजा शनिवार को हुई. इस अवसर पर माहुरी परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी. प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की अष्टमी को पूरे भारत में माहुरी समाज द्वारा अपने घरों में और मंदिरों में कुलदेवी की पूजा कर विश्व में शांति और समृद्धि की कामना की जाती है. मां दुर्गा के नवम रूप मां सिद्धिदात्री को ही माहुरी जाती के लोग मां मथुरासिनी के रूप में पूजते हैं. इस अवसर पर पवन कुमार, दीपू भदानी, सौरभ भदानी, सौरभ कंधवे, मुकेश भदानी, कुणाल सेठ आदि युवकों ने कहा किइस वर्ष हमलोग कुछ कारणवश परैया बाजार में शोभायात्रा नहीं निकाल पाये, लेकिन अगले वर्ष से पूरे परैया बाजार में धूमधाम शोभायात्रा निकालेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है