मॉक ड्रिल : महाबोधि मंदिर में घुसे दो आतंकियों को किया ढेर

लगभग ढ़ाई घंटे तक चले ऑपरेशन में किया काम तमाम

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 12, 2025 9:04 PM

फोटो- गया बोधगया 227,228- महाबोधि मंदिर में आतंकियों को ढेर करने के लिए मोर्चा संभाले एटीएस के जवान

लगभग ढ़ाई घंटे तक चले ऑपरेशन में किया काम तमाम,वरीय संवाददाता, बोधगया

महाबोधि मंदिर परिसर में मंगलवार की रात को घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. मंगलवार की रात को सूचना मिली कि मंदिर परिसर में आतंकी घुस गये हैं. इसके बाद मंदिर की सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवानों ने घेराबंदी की उसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र व फायर ब्रिगेड को दी गयी. साथ ही, बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड को भी इसकी सूचना दी गयी. सभी ने अपनी तैयारी के साथ महाबोधि मंदिर के लिए रवानगी की और उसके बाद एटीएस की टीम को भी बुला लिया गया. रात करीब साढ़े नौ बजे से ऑपरेशन शुरू कर दिया गया व मंदिर परिसर में छुपे सिर्फ दो आतंकियों को ढूंढ कर उन्हें ढेर कर दिया गया. रात करीब साढ़े 11 बजे ऑपरेशन खत्म कर दिया गया व उसके बाद बन निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड द्वारा मंदिर में किसी तरह के बम या विस्फोटक होने की जांच की गयी. खास बात यह रही कि इस अभियान में किसी भी सुरक्षाबल को कोई नुकसान नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि आतंकियों के निशाने पर रहे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर यहां मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है व इससे एटीएस व मंदिर की सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवानों की दक्षता व कार्यकुशलता का भी आंकलन कर लिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है