विधायक ने कोंची पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

गुरुआ- गुरारू स्टेट हाइवे 69 के किनारे कोंची गांव में बुधवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव व कोंची मुखिया अंजलि कुमारी ने फीता काट कर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया.

By KANCHAN KR SINHA | October 3, 2025 6:01 PM

गुरारू. गुरुआ- गुरारू स्टेट हाइवे 69 के किनारे कोंची गांव में बुधवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव व कोंची मुखिया अंजलि कुमारी ने फीता काट कर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में केवल पंचायत से जुड़ा काम ही नहीं होता है, बल्कि दूसरे विभागों का भी काम होता है. वहीं, कोंची मुखिया अंजलि कुमारी ने कहा पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपु यादव, कोंची मुखिया प्रतिनिधि जयंत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार, राजद नेता संजू यादव,पैक्स अध्यक्ष नवल यादव, मंटू यादव, रामदूत सिंह, कौलेश्वर पासवान व फैयाज खान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है