कतरास से लापता नाबालिग लड़की बरामद, आरोपित गिरफ्तार

डोभी थाने की पुलिस ने रविवार को झारखंड के कतरास से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपित केसापी गांव के रहनेवाले कौशल मंडल को गिरफ्तार किया.

By Roshan Kumar | March 18, 2025 7:04 PM

डोभी. डोभी थाने की पुलिस ने रविवार को झारखंड के कतरास से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपित केसापी गांव के रहनेवाले कौशल मंडल को गिरफ्तार किया. साथ ही नाबालिग लड़की को बरामद किया है. मंगलवार को नाबालिग लड़की का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया. इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पांच फरवरी को थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले को लेकर कांड संख्या 43/25 दर्ज किया गया. डोभी पुलिस एक टीम गठित कर कतरास पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है