नाराज होकर घर से भागी नाबालिग, आरपीएफ ने किया बरामद
गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक के तरफ सामान्य कोच से एक नाबालिग लड़की को देखा गया. इसके बाद आरपीएफ की टीम को सूचना दी गयी.
गया. गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक के तरफ सामान्य कोच से एक नाबालिग लड़की को देखा गया. इसके बाद आरपीएफ की टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय तिग्गा, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह व महिला आरक्षी नंदनी कुमारी ने उक्त ट्रेन में जांच की. जांच के दौरान नाबालिग लड़की को ट्रेन से उतारा गया. वह झारखंड के रहनेवाली है. नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह नाराज होकर घर से भाग आयी है. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने नाबालिग लड़की को सकुशल व सही-सही हालत में अग्रिम कार्रवाई के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर पुनीता कुमारी को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
