कई कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री डॉ संतोष

लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन इमामगंज का एक दिवसीय दौरा किया, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 20, 2025 7:41 PM

इमामगंज. लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन इमामगंज का एक दिवसीय दौरा किया, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान मंत्री श्री सुमन इमामगंज के रहने वाले झूलन तमोली की धर्मपत्नी की मृत्यु पर आयोजित श्राद्धकर्म में शरीक होकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. उसके बाद मंत्री का काफिला बभंडीह गांव के रहनेवाले भाजपा नेता गंगाधर पाठक की पुत्री के शादी समारोह में पहुंचा. मंत्री ने भाजपा नेता की बेटी की शादी पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा भी मंत्री कई गांवों में गये. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है