मंत्री डॉ प्रेम कुमार करेंगे शिव महोत्सव का उद्धाटन

प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजूधाम में शिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर के चारों तरफ साफ-सफाई के साथ साथ रंग-रोगन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:10 PM

गुरुआ. प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजूधाम में शिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर के चारों तरफ साफ-सफाई के साथ साथ रंग-रोगन किया गया है. शिवरात्रि में बड़ी संख्या में दूर-दराज से महिलाएं यहां पहुंचती हैं और और बड़े ही श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करती हैं. इस संबंध में बैजूधाम के संयोजक गिरजा शर्मा ने बताया कि शिव महोत्सव का उद्घाटन नगर विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार, गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव आदि के द्वारा किया जायेगा. शिवरात्रि को लेकर आकर्षक ढंग से झांकी निकाली जायेगी, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. वहीं दूसरी ओर मिरचक व जलपा स्थित शिव मंदिर में भी शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. इसके अलावा पचम्मा महादेव स्थान शिवमंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव महोत्सव का आयोजन किया गया है. उक्त कार्यक्रम की माॅनीटरिंग लगातार कई वर्षों से कवि पांडेय करते आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है