करोड़ों भूमिहीन कृषक मजदूर पहचान व कानूनी अधिकारों से वंचित : श्याम प्रसाद
एमयू में भूमिहीन कृषक मजदूरों के सशक्तीकरण पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
फोटो- गया बोधगया 211- विशेष व्याख्यान का उद्घाटन करते कुलपति प्रो एसपी शाही
एमयू में भूमिहीन कृषक मजदूरों के सशक्तीकरण पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
वरीय संवाददाता, बोधगया
बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में शुक्रवार को भूमिहीन कृषक मजदूरों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देश के ख्यातिप्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता श्याम प्रसाद थे, जो पिछले दो दशकों से भूमिहीन किसानों के अधिकारों व कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. उनके द्वारा लिखित एवं संपादित 30 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों से उन्हें सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने मुख्य वक्ता श्याम प्रसाद को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष, डॉ शमशाद अंसारी, डॉ श्रद्धा ऋषि, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ दिव्या मिश्रा, प्रो अविनाश कुमार सहित विभाग के शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित थे. अपने व्याख्यान में श्याम प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों भूमिहीन कृषक मजदूर आज भी अपनी स्पष्ट पहचान और कानूनी अधिकारों से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि इनमें बड़ी संख्या अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों की है, जिन्हें सदियों पुरानी जातिगत प्रथाओं व सामाजिक भेदभाव के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ती है. भूमिहीन मजदूरों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए सरकार, समाज और शैक्षणिक संस्थानों को मिलकर ठोस नीतिगत कदम उठाने होंगे. व्याख्यान अत्यंत संवादात्मक रहा व छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा अपने सवाल रखे. विक्रम कुमार, सनोज कुमार व अर्चना कुमारी ने मंच पर आकर भूमिहीन मजदूरों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में प्रो अविनाश कुमार ने मुख्य वक्ता के विचारों का संक्षिप्त व सारगर्भित सारांश प्रस्तुत किया, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष ने श्याम प्रसाद व सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
