गांधी मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

गांधी मैदान गया में सौंदर्यीकरण के दरम्यान कंक्रीट की दीवारें खड़ी कर मैदान को छोटा करने के मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.

By Roshan Kumar | March 21, 2025 9:42 PM

गया. स्वयंसेवी संस्था प्रतिज्ञा के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा गांधी मैदान गया में सौंदर्यीकरण के दरम्यान पक्का निर्माण करने व कंक्रीट की दीवारें खड़ी कर मैदान को छोटा करने के मामले को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन को ज्ञापन सौंपा है. श्री पाठक ने बताया है कि ऐतिहासिक गांधी मैदान देश के कुछ स्थानों में से एक है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थि कलश रखा है. यहां नित्य-दिन हजारों बच्चे खेलते कूदते हैं और महिला-पुरुष एवं बुज़ुर्ग जन टहलते हैं. यहां प्रायः धार्मिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम के साथ साथ बड़ी राजनीतिक रैलियों का आयोजन होते रहता है. लेकिन, इस मैदान का लगातार अतिक्रमण कर छोटा किया जा रहा है. अभी पर्यटन विकास निगम द्वारा चार करोड़ इकतीस लाख रुपये से गांधी मैदान गया का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस दरम्यान गांधी मैदान को कंक्रीट की दीवार खड़ा कर पुनः छोटा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है