ग्रामीणों व माले कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय

गुरुवार को बलजोरी बिगहा टांड पर ग्रामीणों व भाकपा-माले डोभी के कार्यकर्ता की बैठक हुई.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 20, 2025 6:33 PM

डोभी. गुरुवार को बलजोरी बिगहा टांड पर ग्रामीणों व भाकपा-माले डोभी के कार्यकर्ता की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डोभी भाकपा-माले सचिव रामलखन प्रसाद ने की. रामलखन प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 15 मार्च को कुरमावां पंचायत के बलजोरी बिगहा में होली खेल रही लड़कियों के साथ मनचलों के द्वारा छेड़खानी व गंभीर रूप से मारपीट की गयी थी. इस संबंध में बाराचट्टी थाने में दर्जनों लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिक दर्ज की गयी है. केस उठाने के लिए गाली गलौज व धमकी दी जा रही है. इसी को लेकर इस बैठक में इसके विरोध में प्रतिरोध मार्च निकलने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया. इस बैठक राम लखन प्रसाद ने कहा कि नामजद अभियुक्त पीड़ित परिवारों को धमकी देने से बाज नहीं आते हैं, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में राजकुमार सिंह , वीरेंद्र मांझी, नागेश्वर मांझी, सरयू मांझी, बालेश्वर मांझी सहित सैकड़ों लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है