धूमधाम से मना मथुरासिनी महोत्सव

खिजरसराय के लक्ष्मी पैलेस में तीन दिवसीय वैश्य माहुरी समाज की कुलदेवी मथुरासनी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 22, 2025 7:23 PM

खिजरसराय.

खिजरसराय के लक्ष्मी पैलेस में तीन दिवसीय वैश्य माहुरी समाज की कुलदेवी मथुरासनी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. लक्ष्मी पैलेस से सुबह कलश यात्रा निकाली गयी. फल्गु नदी से जल भरी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना के साथ मां मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित की गयी. पूजा-अर्चना में माहुरी समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे. इस पूजा में माहुरी समाज के लोगों की उन्नति और विकास की कामना की गयी. रविवार को भंडारा और सोमवार को जुलूस के साथ मूर्ति विसर्जन किया जायेगा. इस मौके पर राकेश कुमार सेठ, बिट्टू माहुरी, अंकित कुमार, नैतिक कुमार, कमल कुमार सेठ,सचिन कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है