शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्कूटी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जले

गुरुआ प्रखंड की बरमा पंचायत के रुपनचक गांव में शनिवार की रात बलेश राम के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी.

By KANCHAN KR SINHA | June 8, 2025 5:34 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की बरमा पंचायत के रुपनचक गांव में शनिवार की रात बलेश राम के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इस आग की चपेट में आने से घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी कुछ ही मिनटों में धू-धू कर जल गयी. आग लगने के बाद घर में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. स्कूटी के साथ-साथ घर में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण भी जल गये. इस अगलगी की घटना में बलेश राम को लाखों रुपये की क्षति हुई है. हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है