महाबोधि एक्सप्रेस सात व क्लोन छह नंबर प्लेटफाॅर्म से खुलेगी
किसी भी परिस्थिति में प्लेटफार्म नहीं बदला जायेगा. इसलिए भीड़ को देखते हुए गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस सात नंबर प्लेटफाॅर्म से खुलेगी और क्लोन स्पेशल छह नंबर प्लेटफार्म से खुलेगी.
गया. किसी भी परिस्थिति में प्लेटफार्म नहीं बदला जायेगा. इसलिए भीड़ को देखते हुए गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस सात नंबर प्लेटफाॅर्म से खुलेगी और क्लोन स्पेशल छह नंबर प्लेटफार्म से खुलेगी. इसकी सूचना लगातार पूछताछ कार्यालय व रिजर्वेशन काउंटर से दी जा रही है. इधर, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान महाबोधि एक्सप्रेस व क्लोन के यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन सात और क्लोन स्पेशल ट्रेन छह नंबर प्लेटफार्म से खुलेगी. उन्होंने बताया है कि अंतिम समय तक प्लेटफाॅर्म नहीं बदला जायेगा. प्लेटफाॅर्म बदलने से पहले हर सिस्टम को जांच की जायेगी. जांच करने के बाद रेल यात्रियों को सूचना दी जायेगी की प्लेटफार्म बदला जा रहा है. इसके बाद ही प्लेटफाॅर्म बदल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
