मगध ओपन इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट स्कूली बच्चों ने दिखाये जलवे
गया के गांधी मैदान स्थित खेल परिसर में गया जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से मगध ओपन इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
गया जी. गया के गांधी मैदान स्थित खेल परिसर में गया जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से मगध ओपन इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में गया के अलावा जहानाबाद और औरंगाबाद के स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी सुरभि बाला ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में वाइएमसीए गया के अध्यक्ष प्रिंसी डायर व माइक भी मौजूद रहे. बालक टीम के फाइनल में हंसराज स्कूल (आलोक, ऋषभ) ने डीएवी औरंगाबाद (यामीन हसन, अर्पित कुमार सिंह) को हराया. बालिका टीम के फाइनल में केंद्रीय विद्यालय एक (अंशु, सुकन्या, खुशी) ने डीएवी जहानाबाद (गीतांजलि, अंजलि) को पराजित किया. बालिका ओपन में डीएवी औरंगाबाद की कुमारी स्पर्श ने केंद्रीय विद्यालय गया एक की अंशु कुमारी को हराया. सब जूनियर बालक ओपन में हंसराज स्कूल के शिवम् राज ने ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के रॉबिन को पराजित किया. जूनियर बालक ओपन में हंसराज स्कूल के ऋषभ राज ने डीपीएस गया के कुमार राघव को हराया. आयोजन सचिव अंजू सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूल स्तर पर टेबल टेनिस को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है. प्रतियोगिता के सफल संचालन में सत्यम सुरेश, मानसी शर्मा, सोमेश हर्षवर्धन और सैनेश का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
