सब्जी गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान
अमवां के पास स्थित सब्जी गोदाम में लगी आग
अमवां के पास स्थित सब्जी गोदाम में लगी आग
वरीय संवाददाता, बोधगया.
अमवां गांव के पास रविवार की दोपहर सब्जी के एक गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग का फैलाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में आगे पूरे गोदाम में फैल गया और उसमें रखे सब्जी व प्लास्टिक के कैरेट जलने लगे. गोदाम मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि आसपास के गांवों के किसानों से सब्जी खरीद कर उसको गया स्थित मार्केट में बेजा जाता है. इस कारण यहां गोदाम बनाया गया है. आगे लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसमें फायर अधिकारी विनोद कुमार, संजय कुमार, उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रधान अग्निक अनंत कुमार, अग्निक धर्मेंद्र कुमार व चालक सूरज कुमार ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो बड़ी व दो छोटी गाड़ियों का प्रयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
