लोजपा आर की टीम पहुंची अतरी विधानसभा क्षेत्र
लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह रविवार को अपने साथियों के साथ अतरी विधानसभा क्षेत्र के बथानी प्रखंड के बरैनी गांव पहुंचे.
अतरी. लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह रविवार को अपने साथियों के साथ अतरी विधानसभा क्षेत्र के बथानी प्रखंड के बरैनी गांव पहुंचे. हाल ही में यहां से सात बच्चियां लापता हुई थीं, हालांकि बाद में उनके सकुशल घर लौट आने की सूचना मिली. जिलाध्यक्ष ने सभी बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और परिवारों का हौसला बढ़ाया. इसी क्रम में वे ग्राम खेसारी भी पहुंचे, जहां कुछ दिनों पहले दो दलित परिवारों के घर का दरवाजा तोड़कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसने का प्रयास किया गया था. इस घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्हें बताया गया कि इस मामले में अपराधियों को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने बथानी प्रखंड के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों व पदाधिकारियों से मुलाकात की और संगठन को और मजबूत करने के लिए बूथ अध्यक्ष एवं बीएलओ-2 के गठन की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
