ललन बने राजद के डोभी प्रखंड अध्यक्ष

शनिवार को डोभी में चतरा मोड़ के समीप डोभी प्रखंड इकाई राजद के लिए चुनाव युवा जिलाध्यक्ष सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद हामिद अंसारी की देखरेख में हुआ.

By KANCHAN KR SINHA | May 31, 2025 6:16 PM

डोभी. शनिवार को डोभी में चतरा मोड़ के समीप डोभी प्रखंड इकाई राजद के लिए चुनाव युवा जिलाध्यक्ष सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद हामिद अंसारी की देखरेख में हुआ. सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष ललन चौधरी उर्फ संतोष चौधरी को डोभी प्रखंड इकाई का राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष चुना गया तथा प्रधान महासचिव के रूप में सुनील कुमार उर्फ संजय यादव को चुना गया. इस संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल, मोहम्मद बुलबबल अंसारी, उमेश यादव, भगत यादव, वसीम अकरम, विजय वर्मा, सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है