वाहन के धक्के से कुर्था बाजार के व्यवसायी की मौत

चमनडीह मोड़ के पास रोड क्रॉस के दौरान हुआ हादसा

By KANCHAN KR SINHA | August 14, 2025 7:52 PM

चमनडीह मोड़ के पास रोड क्रॉस के दौरान हुआ हादसा

प्रतिनिधि, बेलागंज.

चाकंद थाना क्षेत्र के चमनडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बाइक सवार युवक को रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. उसकी पहचान बेलागंज थाने के इतवारी बाजार के रहने वाले कृष्णा प्रसाद अग्रवाल के 35 वर्षीय बेटे संतोष कुमार के रूप में हुई है. वह अरवल जिले के कुर्था थाना के कुर्था बाजार में रहकर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान चलाता था. संतोष कुमार को कुर्था बाजार में व्यवसाय के साथ-साथ एक चर्चित समाजसेवी के रूप में जाना जाता था. वह सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लिया करता था. कुर्था बाजार में निर्मित सूर्य मंदिर में संतोष का अहम योगदान रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची चाकंद थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिवार में मातम का माहौल है. इस घटना के संबंध में चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया भेज दिया गया है. मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है