कष्ठा स्टेशन मास्टर की सेवानिवृत पर दी गयी विदाई
कष्ठा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर अजय कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया.
परैया. कष्ठा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर अजय कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. उपस्थित परैया के स्टेशन मास्टर सह ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सचिव संतोष कुमार द्वारा परैया में उनके कार्यकाल को याद किया. इस अवसर पर आसपास के कई स्टेशनों के स्टेशन मास्टर और रेल कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने उनके लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की. कष्ठा स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद द्वारा उनको अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर परैया स्टेशन मास्टर जुगेश कुमार सिन्हा, कष्ठा स्टेशन मास्टर आलोक कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, श्याम किशोर, राजेश कुमार, नागेंद्र कुमार, पोर्टर धर्मेंद्र कुमार व रवींद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
