महायज्ञ को लेकर निकली कलशयात्रा

शिव व देवी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा

By KANCHAN KR SINHA | June 2, 2025 6:26 PM

शिव व देवी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

प्रखंड के ढा़ब रामपुर गांव में आयोजित श्री शिव परिवार एवं देवी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर सोमवार को जलभरी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. श्रद्धालु नर-नारी पीले वस्त्रों और चुनरी धारण कर सिर पर कलश रखकर प्रभु का नाम स्मरण कर यज्ञ स्थल से गांव के मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए नदी तट पर पहुंचे. वहां विद्वान आचार्य ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जलभरी करायी. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोग पुनः इसी मार्ग से यज्ञ स्थल पहुंचे और पूजा-पाठ व संकल्प किया. तत्पश्चात पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप में प्रवेश और कलश स्थापित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है