Gaya News : कैंडल जलाकर मनाया मारले मोनलम, काग्यू मोनलम चेन्मो का हुआ समापन

Gaya News : तेरगर मोनास्टरी में आयोजित काग्यू मोनलम चेन्मो का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:59 PM

बोधगया. बोधगया के तेरगर मोनास्टरी में आयोजित 39वां काग्यू मोनलम चेन्मो का बुधवार को समापन हो गया. समापन के अवसर पर पूजा में शामिल बौद्ध लामा, नन व श्रद्धालुओं ने हजारों दीप यानी कैंडल जला कर मारले मोनलम का आयोजन किया . कैंडल के लाइट के साथ इसमें मौजूद बौद्ध लामा, नन व श्रद्धालुओं ने विश्व में शांति, करुणा व भाईचारे का प्रसार करने का संकल्प लिया. पूजा के समापन पर आयोजन समिति की ओर से सभी को प्रसाद वितरित करते हुए लामाओं द्वारा भिक्षाटन की परंपरा का भी निर्वहन किया गया. श्रद्धालुओं ने लामाओं के भिक्षा पात्र में भेंट चढ़ाया व विश्व शांति की कामना के साथ काग्यू मोनलम चेन्मो के आयोजन समिति द्वारा पूजा के समापन की घोषणा की गयी. उल्लेखनीय है कि बोधगया में आयोजित पूजा समारोहों में काग्यू मोनलम चेन्मो के बाद अब छोटे-छोटे पूजा का आयोजन महाबोधि मंदिर में होते रहेगा, पर इसमें श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम होने के कारण बोधगया के व्यवसाय पर उतना प्रभाव नहीं डाल पाता है. बहरहाल, बोधगया के पर्यटन सीजन अब समापन की ओर बढ़ने लगा है व गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है