बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर की चोरी

बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर की चोरी

By ROHIT KUMAR SINGH | December 1, 2025 6:17 PM

प्रतिनिधि, कोंच. आंती थाना क्षेत्र के काबर टोला स्थित धरमपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने ताला बंद घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवर, बर्तन और कपड़े की चोरी कर ली. पीड़ित सुभाष कुमार यादव ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. आवेदन में लिखा है कि हम लोग पूरा परिवार गया में रहते हैं. इसका फायदा उठाकर चोरों ने रात्रि में घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सभी कमरों के ताले भी तोड़ दिये. घर में रखे दो अलमारी का लॉक तोड़कर कीमती सामान और जेवरात उड़ा लिये. चोरी गये सामान की कुल कीमत लाखों रुपये है. बताया जाता है कि आंती थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच जारी है. कार्रवाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है