प्रत्याशी चयन को लेकर जनसुराज की मानपुर में हुई बैठक
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज पार्टी से संभावित प्रत्याशी चयन को लेकर रविवार को मानपुर के एक निजी होटल में बैठक हुई.
मानपुर. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज पार्टी से संभावित प्रत्याशी चयन को लेकर रविवार को मानपुर के एक निजी होटल में बैठक हुई. जिला महासचिव नरेश मांझी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक जावेद खान और अमित कार्तिकेय की निगरानी में कार्य किया गया. बैठक में संभावित प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी का समर्थन किया और जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री, जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे. इसके बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंप दी. कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेश मांझी, जावेद खान, अमित कार्तिकेय, चंदन कुमार, रमेश सिंह, उदय शंकर निराला, प्रिंस कुमार, बजरंगी सिंह, राकेश सिंह सिसौदिया, संतोष कुमार, संजय कुमार चौधरी, रंजीत गुप्ता और वजीरगंज विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
