छात्राओं को दी गयी आयरन की गोलियां, एनीमिया रोकथाम पर जोर
गुरुआ प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में शनिवार को छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए आयरन की गोली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में शनिवार को छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए आयरन की गोली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापिका पूनम देवी ने बताया कि कक्षा 9, 10, 11 और 12 की छात्राओं को नियमित रूप से आयरन की गोलियां देकर एनीमिया रोकथाम के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में आयरन की कमी से होने वाली समस्याओं को देखते हुए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आयरन गोली के लाभ और उसके सही सेवन की जानकारी दी गयी. मौके पर शिक्षक प्रभात कुमार, निरंजन कुमार, कल्पना, कोमल कुमारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे. उधर, सेवानिवृत प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह ने भी छात्राओं से नियमित रूप से आयरन की गोली लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
