स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
आरपीएफ व वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की टीम गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैनात की गयी है.
गया. आरपीएफ व वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की टीम गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैनात की गयी है. वहीं बिना टिकट लिये पकड़े जानेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उक्त बातें डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन कुमार ने बुधवार को कहीं. वहीं ऑटो स्टैंड में ऑटो लगाने का निर्देश दिया गया है. नियम का पालन नहीं करनेवालों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि होली खत्म होने के बाद लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनों के परिचालन करने से पहले हर सिस्टम की जांच कर लें. इसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करें. उन्होंने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरेवाली ट्रेनों में करीब 15 दिनों तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं ट्रेनों के परिचालन के बारे में टिप्स दिये गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
